Income Tax Raid In Delhi BBC Office : आज मंगलवार दिल्ली में बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीबीसी ऑफिस में आए कर्मचारियों के फोन आयकर विभाग ने अपने पास रख लिया है। कहबर ऐसी भी है कि बीबीसी के दफ्तर में अभी एंट्री बंद कर दी गई है। हालांकि, इस सर्वे के बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जानकरी के मुताबिक, आयकर विभाग के कर्मचारी अभी बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दोनों दफ्तर में कुछ सर्वे कर रहे हैं। बता दें, मुंबई में बीबीसी का ब्यूरो है। वहीं कांग्रेस ने बीबीसी ऑफिस पर आयकर विभाग की कार्रवाई को अघोषित आपातकाल करार दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीबीसी के केजी मार्ग रोड पर स्थित भारतीय दफ्तर में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा वहां काम कर रहे कर्मचारियों को घर जाने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों को यह भी कहा कि आप फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
बीबीसी दफ्तर पर छापेमारी को कांग्रेस ने बताया अघोषित आपातकाल
वहीं, बीबीसी दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग के छापे पर कांग्रेस के हैंडल से ट्वीट किया गया है। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा है की ” पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब बीबीसी पर आईटी का छापा पड़ गया है, अघोषित आपातकाल। दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बीबीसी पर आयकर की कार्रवाई पर कहा कि यहां हम यहां अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार बीबीसी के पीछे पड़ गई है।
also read :दिल्ली में कैसी होगी दूसरे टेस्ट की पिच, सस्पेंस बरक़रार
https://indianewsdelhi.com/sports/ind-vs-aus-how-will-be-the-second-test-pitch-in-delhi-suspense-remains/