होम / Income Tax Raid News: आयकर विभाग के निशाने पर नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल, शुरू हुई ताबड़तोड़ छापेमारी

Income Tax Raid News: आयकर विभाग के निशाने पर नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल, शुरू हुई ताबड़तोड़ छापेमारी

• LAST UPDATED : July 27, 2022

Income Tax Raid News: आयकर विभाग की टीम फिर अलर्ट मूड़ में आ गया है। दरअसल आईटी ने दिल्ली-एनसीआर में बड़ी कार्रवाई करते हुए छापामारी की है। टीम ने नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल पर छापा मारा और इसके अलावा फरीदाबाद और गुरुग्राम के भी चार अस्पतालों में छापामारी हो रही है। इस छापामारी में करीब दर्जन आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद है। कई कागजों की जांच पड़ताल में टीम आते ही जुट गई है।

क्यों हो रही छापामारी

इस छापामारी का मुख्य कारण आयकर की छापेमारी में पता किया जा रहा है कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों के जो पर्चे बनाए जा रहे हैं, उनका भुगतान अस्पताल के रजिस्टर्ड अकाउंट में हो रहा है या नहीं। इसी पर आयकर की पूरी पड़ताल केंद्रित बताई जा रही है।

कई अस्पतालों पर आईटी की रेड

इसी के साथ फरीदाबाद के चार बड़े अस्पतालों पर भी इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। फरीदाबाद के QRG, सर्वोदय, SSB और एकॉर्ड अस्पताल में और अस्पताल से जुड़े लोगों के स्थानों पर रेड मारी गई है। यह रेड सुबह करीब 7.30 बजे से जारी है। वहीं पलवल में नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थित अपेक्स हॉस्पिटल पर ईडी और इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी हुई है। दोनों टीमें डॉक्टरों से पूछताछ कर रही हैं।

 

ये भी पढ़ें: असरदार औषधी है बेलपत्र, बड़ी से बड़ी समस्याओं को करता है दूर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox