होम / IND vs WI: भारतीय टीम ने तीसरे T20 में वेस्टइंडीज को दिखाया हार का दरवाजा, सूर्यकुमार यादव-तिलक वर्मा ने खेली शानदार पारी

IND vs WI: भारतीय टीम ने तीसरे T20 में वेस्टइंडीज को दिखाया हार का दरवाजा, सूर्यकुमार यादव-तिलक वर्मा ने खेली शानदार पारी

• LAST UPDATED : August 9, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) IND vs WI: तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से चटका दिया है। वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नहीं चल पाई और टीम 20 ओवर में 159 रन ही बना सकी। छोटे टारगेट को टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम के लिए 2 खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला।

टीम इंडिया की शानदार जीत

160 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, ओपनर यशस्वी जायसवाल अपने पहले मैच ही में 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल 6 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए। उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाल लिया। उन्होंने धमाकेदार पारी खेली। सूर्याकुमार एक बार फिर अपनी पुरानी लय में दिखे। उन्होंने 44 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 लंबे छक्के शामिल रहें। तिलक वर्मा ने 49 रन और हार्दिक पांड्या ने 20 रनों का योगदान देते हुए नजर आए। हार्दिक ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई।

भारतीय टीम में हुए दो अहम बदलाव

तीसरे टी20 मैच के लिए ईशान किशन और रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। यशस्वी जायसवाल इस मैच से टी20 डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार खेल दिखाया था। वहीं, बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव को वापस बुलाया गया है।

इसे भी पढ़े:Gandhi Nagar Firebrokeout: गांधी नगर मार्केट के प्लाईबोर्ड दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 21 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox