India News(इंडिया न्यूज़) Independence Day Traffic: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाजियाबाद यातायात पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल के वजह से 12 अगस्त को 8 बजे से लेकर 15 अगस्त तक रास्तों पर और यानायात में डायवर्जन का ऐलान किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में लाल किला पर 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल और 15 अगस्त को मुख्य परेड के चलते दोनों दिन गाजियाबाद से दिल्ली के रास्तों की ओर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ये कुछ दिन तक गाजियाबाद से दिल्ली की ओर वाहन पर प्रतिबंध लागू कर दिया है। एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने को कहा गया है।
जानकारी के मुताबिक डाबर तिराहा से महाराजपुर, मोहननगर से सीमापुरी, एनएच-9 से यूपी गेट, भोपुरा बार्डर से और लोनी बार्डर से कोई भी गाड़िया दिल्सी की ओर प्रवेश नहीं कर सकेगी। गाजियाबाद से दिल्ली की ओर वाहन पर प्रतिबंध लागू कर दिया है। मेरठ की ओर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले सभी प्रकार वाहन बस एबीइएस कालेज तक के रास्ते तक ही आवाजाही रहेगी और इससे आगे जानें की अनुमति नहीं दिया जाएगा। पुस्ता खजूरी मार्ग से दिल्ली की तरफ सभी वाहन नहीं जाएंगे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाजियाबाद से दिल्ली की ओर वाहन पर प्रतिबंध लागू जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यातायात हेल्प लाईन नंबर : 9643322904, 0120-2986100, यातायात निरीक्षक प्रथम एनएच-9 क्षेत्र 7398000808 यातायात निरीक्षक चतुर्थ यूपी गेट बार्डर क्षेत्र- 7007849097, यातायात निरीक्षक पंचम मोहननगर क्षेत्र- 8929153293, यातायात निरीक्षक षष्टम लोनी क्षेत्र- 8929182258 के नंबरों पर फोन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:NCI Cancer: NCI में कैंसर की जांच की सुविधा पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने उठाए सवाल, जानिए क्यों उठे इतने सवाल