India News: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व उप मुख्यमंत्री की पत्नी की तबीयत आचानक से बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. मनीष सिसोदिया की पत्नी मल्टीपल स्केलेरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित है. दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को उनके मिलने अस्पताल पहुंचे.
अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात की एवं हाल चाल जाना. मुलाकात के बाद आप के संयोजक ने ट्वीट कर कहा, ‘अभी सीमा भाभी (मनीष जी की पत्नी) से अस्पताल में मिलकर आ रहा हूँ। कल से वो अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें multiple sclerosis बीमारी है। बहुत ही गंदी बीमारी है। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ।’
अभी सीमा भाभी (मनीष जी की पत्नी) से अस्पताल में मिलकर आ रहा हूँ। कल से वो अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें multiple sclerosis बीमारी है। बहुत ही गंदी बीमारी है। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2023
आपको बता दें कि दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद है. केंद्रिय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से मनीष सिसोदिया जेल में ही बंद हैं. गौरतलब है कि इससे पहले सिसोदिया ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपनी जमानत याचिका में पत्नी की स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया था.
समलैंगिक शादी केंद्र सरकार का मामला, सुप्रीम इसे छोड़ने पर करे विचार- केंद्र