होम / India Will Become Vishwaguru : अध्ययन, आराध्य और आध्यात्म के समायोजन से भारत बनेगा विश्वगुरु

India Will Become Vishwaguru : अध्ययन, आराध्य और आध्यात्म के समायोजन से भारत बनेगा विश्वगुरु

• LAST UPDATED : April 18, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

India Will Become Vishwaguru : जागृत भारत विश्वगुरु के रूप में भारत का पुनरुत्थान विषय पर वर्ल्ड पीस इंस्टीट्यूट आॅफ यूनाइटेड नेशंस यानी डब्ल्यूपीआईयूएन नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब आॅफ इंडिया में एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विश्वगुरु के रूप में भारत का पुनरुत्थान कैसे और किस स्तर पर हो इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। उक्त चर्चा में अध्ययन, आराध्य और आध्यात्म के समायोजन पर बल दिया गया। कार्यशाला में भारत को फिर से विश्व का सिरमौर बनाने पर चर्चा की गई।

डब्ल्यूपीआईयूएन के अंतरराष्ट्रीय निदेशक ने किया कार्यशाला का उद्घाटन India Will Become Vishwaguru 

कार्यशाला का उद्घाटन डब्ल्यूपीआईयूएन के अंतरराष्ट्रीय निदेशक डॉ. अभिन्ना होता ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में अध्ययन, आराध्य और आध्यात्म के समायोजन पर रोशनी डाली। गौतलब है की इस सेमिनार में देश के अलग-अलग हिस्सों से छात्र, युवा, पेशेवर, शिक्षाविद और राजनयिक कोर के सदस्यों से युक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल इस विचार-विमर्श में शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तपन कुमार राउत राय ने किया। वर्ल्ड पीस इंस्टीट्यूट आॅफ यूनाइटेड नेशंस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन हैं, संयुक्त राष्ट्र चार्टर में निहित मानवाधिकारों के यूनिवर्सिल डिक्लेरेशन की घोषणा की वकालत करता है।

डब्ल्यूपीआईयूएन पेशेवर शिक्षा और कौशल विकास को देता है बढ़ावा

डब्ल्यूपीआईयूएन पेशेवर शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने का काम भी करता है। वर्ल्ड पीस इंस्टीट्यूट आॅफ यूनाइटेड नेशंस के माध्यम से खासकर अफ्रीकी एशियाई देशों में लाखों बच्चों को आजीविका दिलवाई जा सकती है। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ओडिसी डांसर और कोरियोग्राफर शेरोन लोवेन, सोशल एंटरप्रेन्योर और मोटीवेशनल स्पीकर क्रिश्चियन बोसमन का व्याख्यान हुआ।

विश्वगुरु भारत परिषद के अध्यक्ष धरमदुत्त महाराज और आचार्य येशी फुंसोक के अलावा एंबेसी आॅफ डेमोक्रेटिक रिपब्लिक आॅफ कांगो के तांबा कनिकी अगुय भी इस मौके पर उपस्थित थे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद अनुपम हाजरा ने समापन भाषण दिया। (India Will Become Vishwaguru)

Also Read : Jahangirpuri Violence :  दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox