इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
India Will Become Vishwaguru : जागृत भारत विश्वगुरु के रूप में भारत का पुनरुत्थान विषय पर वर्ल्ड पीस इंस्टीट्यूट आॅफ यूनाइटेड नेशंस यानी डब्ल्यूपीआईयूएन नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब आॅफ इंडिया में एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विश्वगुरु के रूप में भारत का पुनरुत्थान कैसे और किस स्तर पर हो इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। उक्त चर्चा में अध्ययन, आराध्य और आध्यात्म के समायोजन पर बल दिया गया। कार्यशाला में भारत को फिर से विश्व का सिरमौर बनाने पर चर्चा की गई।
कार्यशाला का उद्घाटन डब्ल्यूपीआईयूएन के अंतरराष्ट्रीय निदेशक डॉ. अभिन्ना होता ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में अध्ययन, आराध्य और आध्यात्म के समायोजन पर रोशनी डाली। गौतलब है की इस सेमिनार में देश के अलग-अलग हिस्सों से छात्र, युवा, पेशेवर, शिक्षाविद और राजनयिक कोर के सदस्यों से युक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल इस विचार-विमर्श में शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तपन कुमार राउत राय ने किया। वर्ल्ड पीस इंस्टीट्यूट आॅफ यूनाइटेड नेशंस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन हैं, संयुक्त राष्ट्र चार्टर में निहित मानवाधिकारों के यूनिवर्सिल डिक्लेरेशन की घोषणा की वकालत करता है।
डब्ल्यूपीआईयूएन पेशेवर शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने का काम भी करता है। वर्ल्ड पीस इंस्टीट्यूट आॅफ यूनाइटेड नेशंस के माध्यम से खासकर अफ्रीकी एशियाई देशों में लाखों बच्चों को आजीविका दिलवाई जा सकती है। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ओडिसी डांसर और कोरियोग्राफर शेरोन लोवेन, सोशल एंटरप्रेन्योर और मोटीवेशनल स्पीकर क्रिश्चियन बोसमन का व्याख्यान हुआ।
विश्वगुरु भारत परिषद के अध्यक्ष धरमदुत्त महाराज और आचार्य येशी फुंसोक के अलावा एंबेसी आॅफ डेमोक्रेटिक रिपब्लिक आॅफ कांगो के तांबा कनिकी अगुय भी इस मौके पर उपस्थित थे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद अनुपम हाजरा ने समापन भाषण दिया। (India Will Become Vishwaguru)
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube