होम / Indian Air Force: भारतीय वायुसेना के इस विमान ने कारगिल में की पहली नाइट लैंडिंग, जानें इस विमान की ताकत

Indian Air Force: भारतीय वायुसेना के इस विमान ने कारगिल में की पहली नाइट लैंडिंग, जानें इस विमान की ताकत

• LAST UPDATED : January 7, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Indian Air Force: भारतीय वायु सेना (IAF) के C-130-J हरक्यूलिस विमान ने पहली बार कारगिल हवाई पट्टी पर सफल रात्रि लैंडिंग की। भारतीय वायु सेना ने एक ट्वीट में कहा, “रास्ते में इलाके को कवर करते हुए,अभ्यास में गरुड़ के प्रशिक्षण मिशन भी शामिल थे। भारतीय वायुसेना ने 1 मिनट 2 सेकेंड का वीडियो क्लिप शेयर कर कारगिल पर पहली नाइट लैंडिंग की झलक साझा की है। ये लैंडिंग चुनौतीपूर्ण लेकिन सफल रही। शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये विमान कारगिल की छोटी हवाई पट्टी पर उतर रहा है।

जानिए C-130-J विमान की ताकत

सी-130-जे विमान का इस्तेमाल भारत और अमेरिका समेत दुनिया भर के 40 देश करते हैं। लॉकहीड मार्टिन सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान बहुत छोटी और उबड़-खाबड़ हवाई पट्टियों पर उतर सकता है। इस विमान को भी एक्सप्रेसवे पर उतारा गया है। भारतीय वायुसेना के पास 11 C-130-J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान हैं। इसे टैक्टिकल एयरलिफ्टर भी कहा जाता है। यह एक साथ 92 यात्रियों, 64 हवाई सैनिकों और 6 पैलेट्स को उठा सकता है। इतना ही नहीं, आप इसके अंदर 2 से 3 बड़ी ह्यूमवी जीप भी लोड कर सकते हैं। इस विमान की लंबाई 97.9 फीट और ऊंचाई 38.10 फीट है। जब विमान खाली होता है तो उसका वजन 34,374 किलोग्राम होता है। लेकिन यह 70 हजार किलोग्राम से भी ज्यादा वजन उठा सकता है। यह विमान 22 हजार फीट की ऊंचाई पर अधिकतम 670 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।

इसे भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox