होम / Indian Railway: टूण्डला-आगरा फोर्ट पर हो रहे कार्य के चलते बदला ट्रेनों का मार्ग, देखें पूरी डिटेल

Indian Railway: टूण्डला-आगरा फोर्ट पर हो रहे कार्य के चलते बदला ट्रेनों का मार्ग, देखें पूरी डिटेल

• LAST UPDATED : May 31, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Indian Railway: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के टूण्डला-आगरा फोर्ट खंड के यमुना ब्रिज-आगरा फोर्ट स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत यमुना ब्रिज और आगरा फोर्ट स्टेशनों के यार्ड की रिमॉडेलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन और शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा।

Indian Railway: नहीं रुकेगी इन स्टशनों पर

मार्ग परिवर्तन के तहत, जोधपुर से 14 जून, 2024 को चलने वाली 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस अब बाँदीकुई-आगरा कैंट-उदी मोड-इटावा के रास्ते चलाई जाएगी, बजाय बाँदीकुई-आगरा फोर्ट-टूण्डला के स्थान पर। इस परिवर्तन के परिणामस्वरूप, इस ट्रेन का आगरा फोर्ट, टूण्डला और शिकोहाबाद स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा। इस ट्रेन का अस्थायी ठहराव 05 मिनट के लिए आगरा फोर्ट स्टेशन के बजाय आगरा कैंट स्टेशन पर होगा।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन के अनुसार, कासगंज से 12 से 15 जून, 2024 तक चलने वाली 05413 कासगंज-आगरा फोर्ट अनारक्षित विशेष गाड़ी आगरा फोर्ट स्टेशन के स्थान पर ईदगाह आगरा जं. स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

आगरा फोर्ट से 12 से 15 जून, 2024 तक चलने वाली 05414 आगरा फोर्ट-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी आगरा फोर्ट स्टेशन के स्थान पर ईदगाह आगरा जं. स्टेशन से चलाई जाएगी।

इन गाड़ियों का होगा मार्ग परिवर्तन

  • काठगोदाम से 8 और 15 जून, 2024 को चलने वाली 15014/25014 काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर एक्सप्रेस का मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर के बजाय मार्ग रेवाड़ी-रिंगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होगा।
  • जैसलमेर से 9 और 16 जून, 2024 को चलने वाली 15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर एक्सप्रेस का मार्ग जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के बजाय मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-रिंगस-रेवाड़ी होगा।

Indian Railway: जानिए नए ठहराव स्टेशन

  • काठगोदाम से 08 और 15 जून, 2024 को चलने वाली 15014/25014 काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है। इस नए मार्ग के अनुसार, यह ट्रेन नारनौल, नीम का थाना, रिंगस, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, और मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहरेगी।
  • जैसलमेर से 09 और 16 जून, 2024 को चलने वाली 15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है। इस नए मार्ग के अनुसार, यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रिंगस, नीम का थाना, और नारनौल स्टेशनों पर ठहरेगी।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox