होम / Indian Railways: घने कोहरे के कारण राजधानी-दुरंतो एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट, यात्री हैं काफी परेशान

Indian Railways: घने कोहरे के कारण राजधानी-दुरंतो एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट, यात्री हैं काफी परेशान

• LAST UPDATED : December 27, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Indian Railways: साल के आखिरी सप्ताह में जहां एक ओर लोग सर्दी के सितम से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर घने कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। आलम यह है कि समय से चलने वाली और देश की शान मानी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस भी घने कोहरे के कारण कई घंटे की देरी से चल रही हैं। एक ओर जहां ट्रेनों के विलंब से चलने से ट्रेनों में सफर करने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ट्रेनों का इंतजार कर रहे लोगों का हाल बेहाल है।

रेलवे स्टेशन कोहरे की चादर में लिपटा

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है और इस घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दी है। आम मेल एक्सप्रेस तो छोड़िए समय पर चलने के लिए मशहूर राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी कई घंटों की देरी से चल रही हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बेंगलुरु सिटी दानापुर हमसफर एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक यात्री ने बताया कि वह नागपुर से दानापुर जा रहे थे और रास्ते में उनकी ट्रेन चार घंटे लेट हो गयी।

कई ट्रेनें लेट (Indian Railways)

नई दिल्ली से सियालदह तक राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से भुवनेश्वर तक राजधानी एक्सप्रेस और नई दिल्ली से कोलकाता तक राजधानी एक्सप्रेस 10-10 घंटे की देरी से चल रही हैं। बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, आनंद विहार जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस, शहीद पुरूषोत्तम एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल सहित दर्जनों ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रही है। इसी तरह डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे मनोज कुमार ने बताया कि मैं गाज़ीपुर से ट्रेन पकड़ने आया हूं और मेरी ट्रेन सुबह 4:00 बजे थी। लेकिन कोहरे के कारण ट्रेन अभी तक यहां नहीं पहुंची है। ठंड में ट्रेन का इंतजार करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है।

इसे भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox