नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पुलिस ने 11 फर्जी टीटीई को ड्यूटी करते हुए पकड़ लिया है। आरोप है कि ये फर्जी टीटीई रेलवे स्टेशन पर पिछले 15 दिनों से काम कर रहे थे और इसकी भनक उन्होनें किसी को भी नहीं लगने दी। इस मामले की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों पर काफी सवाल उठाए गए। आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने आरोपियों को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों को बाकायदा प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी दी गई थी। वह हूबहू टिकट कलेक्टर की तरह सफेद शर्ट और काली पैंट पहनकर ड्यूटी करते नजर आते थे। दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में फर्जी टीटीई दबोचा गया हैं।
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को रेलवे अधिकारी रितेश वाधवा कानपुर शताब्दी से सफर कर रहे थे। उन्होंने जब टिकट जांच करने वाले शख्स को देखा और पूछताछ की तो उन्हें शक हुआ। जिसके बाद इस गैंग को नई दिल्ली स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़े: सदन में आप सरकार ने जीता विश्वास मत, पक्ष में पड़े 59 वोट