होम / Indian Railways: नई दिल्ली-पानीपत स्पेशल ट्रेन का बदल गया समय, आज से चलेगी पांच मिनट पहले

Indian Railways: नई दिल्ली-पानीपत स्पेशल ट्रेन का बदल गया समय, आज से चलेगी पांच मिनट पहले

• LAST UPDATED : August 27, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) Indian Railways: रेलवे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक आज यानी रविवार से नई दिल्ली-पानीपत स्पेशल ट्रेन का समय में बदलाव देखने को मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन को 5 मिनट पहले ही चालू कर दिया जाएगा। और एक खबर जो ट्रेन को लेकर आ रही है वह कुछ ऐसा है कि रेलवे ने होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन को आगरा कैंट तक बढ़ा दिया गया है, इसलिए, ट्रेन अब आगरा कैंट तक चलेगी और इस यात्रा की बढ़ने के कारण ट्रेन (14012/14011) होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस बरास्ता नई दिल्ली होते हुए जाएगी।

ट्रेन के समय में भारी बदलाव

ट्रेन नंबर 04450/64464 पानीपत-नई दिल्ली स्पेशल की समय सारणी 27 अगस्त यानी आज से असरदार हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक पानीपत से यह ट्रेन सुबह 4:55 बजे चलेगी और सदर बाजार स्टेशन सुबह 6:46 बजे पहुंचेगी, तो वहीं वापसी में नई दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 7:25 बजे चलेगी, जो  दिवाना, समालखा, भोड़वाल माजरी, गनौर, राजलू गढ़ी, संदल कलां, सोनीपत, हरसाना कलां, राठधना, नरेला, होलंबी कलां, खेड़ा कलां, बादली, आदर्श नगर, आजादपुर, सब्जी मंडी, सदर बाजार में रूकेगी। रेलवे ने इस ट्रेन को पांच मिनट पहले शुरू करने का फैसला किया गया है।

जानें किस रास्ते से गुजरेगी

होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस को यात्रा विस्तार देने से दुसरे बहुत सी  ट्रेनों के समय में  बदलाव किया गया है। इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 22431 सूबेदारगंज-उधमपुर, ट्रेन संख्या 14631 देहरादून-अमृतसर, ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर-जम्मू तवी, ट्रेन संख्या 14611 गाजिपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी, ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर-बनमनखी, ट्रेन संख्या 12237 वाराणसी-जम्मूतवी समेत कुल 11 ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेन नंबर 14012 होशियारपुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस रात 10:25 बजे चलेगी और वापसी में ट्रेन नंबर 14011 आगरा कैंट- होशियारपुर एक्सप्रेस शाम 7:10 बजे चलेगी।  होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस को यात्रा विस्तार देने से दुसरे बहुत सी  ट्रेनों के समय में  बदलाव किया गया है। बता दे कि रेलवे ने ट्रेन नंबर 12485/86 हजूर साहिब-श्रीगंगानगर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस को शहगांव स्टेशन पर रोकने का फैसला लिया गया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox