Indigo: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर भारी भीड़ अब एक चिंता का विषय बन गया है इसी बीच इंडिगो एयरलाइन ने घरेलू उड़ान लेने वाले यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे समय से 3.5 घंटे पहले पहुंचने की कोशिश करें। बता दें कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह एडवाइजरी जारी हुई है।
एडवाइजरी के मुताबिक, यात्री अपने साथ सिर्फ एक बैग ले जा सकते हैं और इसका वजन 7 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए, ताकि सिक्योरिटी चेक में आसानी हो। एडवाइजरी में यह भी सुनिश्चित करने की राय दी गई है कि यात्रियों का वेब चेक-इन पहले से ही हो चुका हो, जिससे उन्हें सहूलियत हो।
जानकारी दे दें कि इंडिगो से सफर करने वाले यात्रियों से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में एंट्री करने के लिए गेट नंबर पांच और छह का प्रयोग करने के लिए कहा गया है, क्योंकि ये गेट इंडिगो चेक-इन काउंटर्स के सबसे नजदीक पड़ता है।
#6ETravelAdvisory #DelhiAirportUpdate #goIndiGo @MoCA_GoI @JM_Scindia pic.twitter.com/l9pDfm4Or6
— IndiGo (@IndiGo6E) December 12, 2022
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से किया सवाल, कहा- योजना है स्वैच्छिक, जिन्हें दिक्कत है वो न हों शामिल