India News(इंडिया न्यूज), Shipra mall sold: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में युवाओं के बीच पॉपुलर इंदिरापुरम स्थित शिप्रा मॉल (Shipra Mall) का नीलामी हो चुका है। बीते शुक्रवार को ही इसकी रजिस्ट्री हुई। कर्ज के बोझ तले दबी कंपनी को आखिरकार इस मॉल को बेचना पड़ा। लंबे विवाद और कानूनी लड़ाई के बाद इंडिया बुल्स फाइनेंस ने शिप्रा मॉल की नीलामी कर दी। शिप्रा मॉल को 551 करोड़ रुपये में बेच दिया । इस डील के बाद लोग उस कंपनी के बारे में जानने की कोशिश करने लगे हैं, जिसने आर्थिक तंगी झेल रहे शिप्रा मॉल को मोटी रकम देकर खरीदा है।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित शिप्रा मॉल को 551 करोड़ रुपये में हिमरी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड (Himri Estate Private Limited) ने खरीदा है। इंडियाबुल्स ने इसे हिमरी एस्टेट के हाथों बेच दिया है। हिमरी एस्टटे प्राइवेट बहुत पुरानी कंपनी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब दो साल पहले ही कंपनी का गठन हुआ है। कंपनी होटल और रेस्टोरेंट के कारोबार में अपने पैर तेजी से फैला रही है। इसके अलावा रियल एस्टटे बिजनेस में कंपनी का कद बढ़ रहा है। कंपनी का गठन शिमला, हिमाचल प्रदेश के एड्रेस पर में किया गया। धीरे-धीर कर कंपनी देशभर में कारोबार फैला रही है।