Wednesday, July 3, 2024
HomeDelhiInterim Budget: दिल्ली पुलिस को मिले करीब 12 हजार करोड़, जानिए गृह...

Interim Budget: दिल्ली पुलिस को मिले करीब 12 हजार करोड़, जानिए गृह मंत्रालय को कितना मिला?

India News (इंडिया न्यूज़),Interim Budget: अंतरिम बजट 2024-25 में गृह मंत्रालय को केंद्र सरकार की ओर से 202868.70 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। वहीँ, दिल्ली पुलिस को 132345.47 करोड़ रुपये दिए गए। इसके अलावा 37277.74 करोड़ रुपये जम्मू-कश्मीर को मिला, जो 2019 में अनुच्छेद 370 के रद्द होने और राज्य के विभाजन के बाद केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।

साथ ही, लद्दाख को 5958 करोड़ रुपये, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को 5866.37 करोड़ रुपये, चंडीगढ़ को 5862.62 करोड़ रुपये, पुडुचेरी को 3269.00 करोड़ रुपये, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव को 2648.97 करोड़ रुपये, लक्षद्वीप को 1490.10 करोड़ रुपये और दिल्ली को 1168.01 रुपये दिए गए हैं।

दिल्ली पुलिस को मिले करीब 12 हजार करोड़

केंद सरकार को ओर से बजट में खुफिया ब्यूरो (IB) को 3195.09 करोड़ रुपये (2023-24 में 3268.94 करोड़ रुपये), दिल्ली पुलिस को 11177.50 करोड़ रुपये (2023-24 में 11940.33 करोड़ रुपये), स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) को 506.32 करोड़ रुपये (2023-24 में 446.83 करोड़ रुपये) दिए गए हैं।

‘विशेष बुनियादी ढांचा योजना के लिए इतने रुपये’

अंतरिम बजट में सुरक्षा संबंधी खर्च और वामपंथी उग्रवादी क्षेत्रों के लिए विशेष बुनियादी ढांचा योजना के लिए 3199.62 करोड़ रुपये, सीमा क्षेत्र डेवलपमेंट कार्यक्रम के लिए 335.00 करोड़ रुपये, सुरक्षित शहर परियोजनाओं के लिए 214.44 करोड़ रुपये और भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के लिए 330.00 करोड़ रुपये आवंटित दिए गए हैं।

ये भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular