India News(इंडिया न्यूज़), Iran Attack: ईरान ने पाकिस्तान में आतंकवादी समूहों के ठिकानों पर हमला करने का दावा किया है। आपको बता दें कि ये एक हवाई हमला था और इसे बलूचिस्तान के पंजगुर में अंजाम दिया गया था। हमले के बाद ईरान ने कहा कि उसने आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर हमला किया है। शुरुआत में पाकिस्तान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन बाद में पाकिस्तान ने ईरान को चेतावनी दी कि इसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे। पाकिस्तान ने कहा है कि इस घटना में उसके दो बच्चों की भी जान चली गई है।
जैश अल-अदल एक सुन्नी आतंकवादी समूह है जो परमाणु-सशस्त्र पाकिस्तान से संचालित होता है। इस समूह ने पिछले कुछ महीनों में कई बार ईरानी सीमा पार आतंकवादी हमले किए हैं। इन हमलों को लेकर ईरान ने भी पाकिस्तान से कड़ी आपत्ति जताई है। हमलों की खबरें ऐसे समय में आई हैं जब क्षेत्र में चुनाव पहले से ही जोरों पर हैं। गाजा में इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के व्यापक रूप से फैलने की आशंका है।
पाकिस्तान में आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों पर ईरान के हमले पर विदेश मामलों और सुरक्षा विशेषज्ञ तिलक देवाशर का कहना है, “पाकिस्तान भारत में आतंकवादियों को भेज रहा है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर 20 वर्षों से तालिबान का समर्थन करने का आरोप लगाया है और अब ईरान और चीनी पाकिस्तान से बहुत ख़ुश नहीं। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां सभी पड़ोसी उसके आतंकवादी उद्देश्यों को समर्थन देने से नाराज़ हैं। आतंकवादी होने का इससे बेहतर सबूत क्या हो सकता है?
#WATCH | Delhi: On Iran's attack on the bases of Militant Group Jaish Al-Adl in Pakistan, Foreign Affairs and Security Expert Tilak Devasher says "Pakistan has been sending terrorists into India. Afghanistan has accused Pakistan of supporting the Taliban for 20 years and now Iran… pic.twitter.com/3CIpFb0lWv
— ANI (@ANI) January 17, 2024
ईरान का कहना है कि उसने मिसाइलें दागीं और पाकिस्तान उनका पता नहीं लगा सका। वे बालाकोट के समय पता नहीं लगा सके, वे ओसामा बिन लादेन के समय पता नहीं लगा सके। और आपको आश्चर्य है कि उनके पास किस तरह की रक्षा प्रणाली और तंत्र हैं।यह पाकिस्तान की संप्रभुता के उल्लंघन का एक बड़ा लक्ष्य है और पाकिस्तान की ओर से सिर्फ बयान जारी कर जवाब दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़े: