India News(इंडिया न्यूज़)Israel-Hames War: इन दिनों इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है। इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इजराइल में फंस गई हैं। यहां तक कि उनकी टीम द्वारा यह जानकारी भी साझा की गई है और उनसे कोई संपर्क नहीं किया जा रहा है।
नुसरत भरूचा की टीम के एक सदस्य ने बताया कि नुसरत भरूचा इजराइल में फंसी हुई हैं। वह वहां हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने गई थीं। वहीं टीम के सदस्य ने यह भी बताया कि जब उनसे संपर्क किया गया तो रात के 12.30 बजे थे और वह किसी बेसमेंट में थे और सुरक्षित थे। इसके साथ ही उनकी टीम ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी अन्य जानकारी को खारिज कर दिया है। वहीं, टीम ने बताया कि उनसे संपर्क नहीं हो किया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया कि नुसरत सुरक्षित भारत लौटने की कोशिश कर रही हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वे सही तरीके से वापस आ जाएंगी।
आपको बता दें कि हाल ही में नुसरत भरूचा फिल्म अकेली में नजर आई थीं। इस फिल्म में दिखाया गया था कि एक लड़की इराक में काम करती है और इराकी गृहयुद्ध में फंस जाती है। जिसके बाद उनके भारत लौटने पर काफी परेशानी हो रही है।
आपको बता दें कि शनिवार को फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इस दौरान उन्होंने 20 मिनट के अंदर इजराइल पर 5 रॉकेट दागे. जिसके चलते जहां 1000 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है, वहीं 900 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके साथ ही हमास की ओर से यह भी दावा किया जा रहा है कि उसने कई इजरायली सैनिकों और नागरिकों को बंधक बना लिया है।
इसे भी पढ़े: Sanjay Singh Arrest: ED ने कोर्ट से कहा- ‘संजय सिंह को कहीं और शिफ्ट करने का कोई इरादा नहीं’
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…