इंडिया न्यूज, नई दिल्ली/नोएडा/फरीदाबाद Metro news : यूपी-दिल्ली और हरियाणा के लोगों को मेट्रो के नए रूट से सफर काफी आसान हो जाएगा। नोएडा मेट्रो रेल निगम का बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से नोएडा सेक्टर 142 मेट्रो से जोड़ने का प्रस्ताव मंजूर हुआ तो चार शहरों के 10 लाख से अधिक लोगों को सीधे लाभ होगा। कहा यह जा रहा है कि 10 लाख से अधिक लोगों के फायदे और कमाई के लिहाज से भी उम्दा प्रस्ताव पर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सत्तासीन भारतीय जनता सरकार मुहर लगा सकती है।
नोएडा मेट्रो रेल निगम के अनुसार नोएडा के बोटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से नोएडा के ही सेक्टर 142 मेट्रो रूट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। प्रस्ताव को यदि लागू किया जाता है तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर का 142 सेक्टर तीसरा इंटरचेंज होगा। पहला बोटनिकल और दूसरा सेक्टर-51 पर है। यहां पर एक्वा लाइन और दिल्ली मेट्रो का इंटरचेंज है। प्रस्ताव के अनुसार नोएडा सेक्टर-142 से बाटनिकल गार्डन तक एक नए रूट के अनुसार मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा से नोएडा के बीच मेट्रो तो चलाई गई लेकिन इससे ज्यादा लोगोें को फायदा नहीं हुआ। खासतौर से जो लोग ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाना चाहते हैं उनके लिए एक्वा लाइन का सफर महत्वहीन रहा है।
इसकी बड़ी वजह यह है कि इससे समय ज्यादा लगता था। लेकिन नए प्रस्ताव के अनुसार यदि बाटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक मेट्रो चलाई जाएगी तो 10 लाख से अधिक लोगों को सीधे लाभ होगा। एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी के अनुसार इस रूट पर जो नई डीपीआर तैयार की गई है उसमे पहले से कम बजट रखा गया है। उनके अनुसार इससे पहले इसका बजट लगभग 2,826 करोड़ रुपये था, लेकिन अब इसमें से 700 करोड़ रुपये कम कर दिए गए हैं।
ग्रेटर नोएडा के परीचौक से एक्वा लाइन के जरिये बाटनिकल के जुड़ जाने से न केवल नोएडा-ग्रेटर नोएडा बल्कि फरीदाबाद और दिल्ली के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा। बाटनिकल गार्डन से शुरू होने वाली नई लाइन की डीपीआर को तैयार कर लिया गया है और जल्द ही यह डीपीआर उत्तर प्रदेश शासन को भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि यदि योगी आदित्यनाथ सरकार इस पर अपनी सहमति दे दी तो इस पर काम भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। बाटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक मेट्रो कनेक्टिविटी जोड़ने के प्रस्ताव के बाबत नोएडा मेट्रो रेल निगम की एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि बोटानिकल गार्डन के सेक्टर 142 से जुड़ने के बाद दिल्ली वालों के साथ नोएडा वालों को भी काफी लाभ होगा।
रितु माहेश्वरी का मानना है कि बाटनिकल गार्डन पर कनेक्टिविटी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। इस स्टेशन पर सेक्टर 142 जाने के लिए इंटरचेंज तैयार किया जाएगा। एनएमआरसी के आंकलन के अनुसार, नया इंटरचेंज बनने के बाद लगभग 10 लाख लोग हर महीने इस रूट पर आसानी से सफर कर सकेंगे। इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के अलावा दिल्ली के लोगों को भी लाभ मिलेगा। खासकर लोगों को काफी समय बचेगा। जिससे लोग अपने समय का सदुपयोग कर सकेंगे।
बाटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक के लिए 6 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा तैयार डीपीआर में 6 मेट्रो स्टेशन का प्रस्ताव रखा गया है। जो इस प्रकार है।
पहला, सेक्टर 136, दूसरा 91, तीसरा 93, चौथा 98, पांचवां 125 तथा छठा 94 हैं।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube