India News (इंडिया न्यूज),Noida Metro Rail Project: जल्द ही नोएडा से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI Airport) जाना आसान होने वाला है। क्योंकि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने बोटेनिकल गार्डन तक बनने वाली मेट्रो लाइन की डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर अपनी मंजूरी दे दी है। बता दें,बुधवार बोर्ड की बैठक में नोएडा सेक्टर 142 से सेक्टर- 38ए तक बनने वाली मेट्रो लाइन को मंजूरी मिलने के बाद इसे नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड में रखा जाएगा।
सामने आई जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के तहत 11.56 किमी लंबी लाइन बनाई जाएगी, जिसकी अनुमानित लागत 2254.35 करोड़ रुपये की बताई गई है। वहीँ, इस रूट पर आठ नए स्टेशन बनाए जाएंगे, इस पर बॉटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज स्टेशन होंगे।
सामने आई जानकारी के अनुसार, इस मेट्रो कॉरिडोर को मजेंटा और ब्लू लाइन से जोड़ा जाएगा, जिससे एक्सप्रेस- वे के किनारे रहने वाले लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। नए रूट बनने के बाद लोग यहां से कम वक्त में बोटेनिकल गार्डन तक पहुंच सकेंगे। नए रूट बनने के बाद बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर एक्वा लाइन, मजेंटा लाइन और ब्लू लाइन तीनों एक साथ जुड़ जाएंगी। यहां से ब्लू लाइन के ज़रिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार बस अड्डा तक कनेक्ट कर सकेंगे। साथ ही मजेंटा लाइन के ज़रिए सीधा इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के लिये कनेक्टिविटी हो जाएगी।
ALSO READ ; मैच के दौरान रोमांस कर रहा था कपल, कैमरामैन ने दिखा दिया LIVE नजारा, वीडियो VIRAL
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…