Jacqueline Fernandez: सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ से ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने जैकलीन को आगे की पूछताछ के लिए 14 सितंबर को पेश होने का सोमवार को एक नया समन जारी कर दिया है।
आपको बता दे दिल्ली पुलिस ने आज सोमवार को होने वाली पूछताछ को रद्द कर दिया था क्योंकि जैकलीन ने शेड्यूल का हवाला देकर 15 दिनों के बाद की तारीख मांगी थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने जैकलीन को बुधवार को शामिल होने के लिए कहा है।
Delhi Police issues a fresh summon to Jacqueline Fernandez to appear on 14 September. Delhi Police postponed their questioning scheduled on Monday as the actor cited prior commitments & asked for another date. However, she was asked to join the investigation on September 14. pic.twitter.com/sHu4SCNshu
— ANI (@ANI) September 12, 2022
दरअसल यह तीसरा मौका होगा जब पुलिस ने जैकलीन फर्नांडिस को समन जारी किया है। आपको बता दे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अभिनेत्री को 14 सितंबर को मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू ऑफिस में सुबह करीब 11 बजे पेश होने के लिए नया समन जारी किया गया है।
आपको बात दें, सुकेश ने जैकलीन को कई करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स दिए थे। जिसमें ज्वैलरी, घोडा और कार आदि कई चीजें शामिल हैं। इसी के साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि, ठग सुकेश ने एक्ट्रेस के परिवार के लोगों को भी कई कीमती तोहफे भेंट किए हैं। वहीं, सुकेश पर आरोप हैं कि उसने खुद को अदिति सिंह और उसकी बहन के सामने फोन पर केंद्रीय गृह सचिव और कानून सचिव के रूप में पेश किया था।
ये भी पढ़े: ‘ताज’ में रुके सीएम केजरीवाल पर होटल में नहीं करेंगे डिनर, जानिए क्या है वजह