इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : गुरु नानक देव साहिब जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु हरिक्रिशन पब्लिक स्कूलों के 550 जरूरतमंद बच्चों को गोद लेने के दिल्ली कमेटी प्रबंधकों के दावे पर जागो पार्टी ने सवाल उठाया है। दरअसल गुरुद्वारा बंगला साहिब की स्टेज से हेड ग्रंथी ज्ञानी रणजीत सिंह ने शनिवार सुबह के दीवान के दौरान 550 बच्चों की फीस प्रायोजित होने की जानकारी देते हुए संगतों से उक्त बच्चों की मदद करने की अपील की थी।
सोशल मीडिया पर भाई रणजीत सिंह की अपील की वीडियो आने के बाद जागो पार्टी के महासचिव डॉ. परमिंदर पाल सिंह ने हेड ग्रंथी साहिब के इस दावे को झूठा करार दे दिया। दिल्ली कमेटी के पूर्व सदस्य और गुरुद्वारा चुनाव मामलों के विशेषज्ञ इंद्रमोहन सिंह ने डॉ परमिंदर पाल सिंह के दावे को सत्यापित करते हुए कहा कि मैं वर्ष 2019-20 में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा चलाई गई योजना का प्रभारी था।
मैं पुष्टि करता हूं कि उस समय बहुत प्रयास करने के बाद भी इस योजना के तहत केवल 30-35 बच्चों को प्रवेश दिया गया था, जिन्हें संगत द्वारा केवल एक वर्ष के लिए प्रायोजित किया गया था और जहाँ तक मुझे पता है कि यह योजना 2020-21 में बंद कर दी गई थी। 550 बच्चों को कमेटी द्वारा कभी भी प्रायोजित नहीं किया गया था।
इस संबंध में मीडिया को जारी संयुक्त बयान में दोनों नेताओं ने कहा कि दिल्ली कमेटी प्रबंधन को हेड ग्रंथी साहिब से झूठ बुलाने में जरा भी शर्म नहीं आती। जिन कथित 550 बच्चों की फीस प्रायोजित होने का हेड ग्रंथी साहिब से झूठ बुलवाया जा रहा है, उस योजना में आवेदन ही 31 बच्चों के आए थे। संगतों के द्वारा इन बच्चों की फीस प्रायोजित की गई थी और अगले साल स्कूलों ने इन 31 बच्चों के माता-पिता को फीस भरने का नोटिस भी भेजा था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी से राहत, इतने दिन रहेगी की बारिश
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube