इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Jahangirpuri Violence : जहांगीरपुरी में हुए बवाल में पुलिस ने अब तक 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें कई आरोपितों को सोमवार को कोर्ट में पेश किए गए। पेशी से बाहर आते समय मुख्य आरोपित अंसार को कुछ वकीलों ने पीटने की कोशिश की जिसे पुलिस ने बचा लिया।
दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के सात आरोपितों को सोमवार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया। वहीं, कोर्ट में पेशी के बाद बाहर आने के दौरान मुख्य आरोपित अंसार को वहां मौजूद वकीलों ने पीटने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सर्तकता ने उसे बचा लिया। वहां मौजूद अन्य वकील भी जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के आरोप में अब तक 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
कोर्ट ने सोमवार को मुख्य आरोपित अंसार व सलीम चिकना को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जिन्हें बाद में कोर्ट में पेश किया जाएगा। रविवार को 12 और सोमवार को छह आरोपितों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर यह तथ्य सामने आया है कि अंसार के साथ जिस एक आरोपित को एक दिन का रिमांड मिला था, वह नाबालिग है। (Jahangirpuri Violence)