होम / एनएसए के तहत गिरफ्तार पांच आरोपियों को 8 दिन की पुलिस हिरासत, 4 को जेल

एनएसए के तहत गिरफ्तार पांच आरोपियों को 8 दिन की पुलिस हिरासत, 4 को जेल

• LAST UPDATED : April 23, 2022
आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। Jahangirpuri Violence Update दिल्ली की एक अदालत (A Delhi court) ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले के पांच मुख्य आरोपियों (five main accused) को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं, चार अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पांचों आरोपियों अंसार, सलीम, दिलशाद, सोनू और अहीर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Act) लगाया गया है। शनिवार को सभी नौ आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया।

पुलिस ने आरोपियों की आठ दिन की रिमांड मांगी Jahangirpuri Violence Update

Jahangirpuri Violence Update

जहांगीरपुरी हिंसा की फाइल फोटो

हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोर्ट को बताया कि मामला बहुत संवेदनशील है और साजिश में शामिल बाकी आरोपियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जानी चाहिए। क्राइब ब्रांच ने कोर्ट को यह भी बताया कि जांच के दौरान आरोपियों को पश्चिम बंगाल और अन्य शहरों पर ले जाने की जरूरत पड़ सकती है। पुलिस ने आरोपियों की आठ दिन की रिमांड मांगी थी।
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प में नौ लोग घायल हो गए थे। घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। पुलिस के मुताबिक, हनुमान जंयती पर हुई हिंसा में पथराव किया गया और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox