होम / जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का 10 महिने में घटा 26 KG वजन, खाने में शामिल है सिर्फ ये सामग्री

जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का 10 महिने में घटा 26 KG वजन, खाने में शामिल है सिर्फ ये सामग्री

• LAST UPDATED : April 3, 2023

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले 10 महिने से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. इस दौरान सत्येन्द्र जैन की वजन 26 किलोग्राम कम हो गयी है. जब सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी हुई थी तब उनका वजन 97 किलोग्राम से थोड़ा अधिक था, लेकिन अब उनका वजन 26 किलोग्राम घटकर सिर्फ 71kg बचा हुआ है.

‘फल और सलाद के अलावा कुछ नहीं खा रहे’

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तिहाड़ के जेल नं.-7 में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का वजन लगातार घटता जा रहा है. पिछले 10 महिने में उनका वजन 26 किलोग्राम तक कम हुआ है. सूत्रों ने बताया कि वह जेल में फल और सलाद के अलावा कुछ नहीं खा रहे है. जेल अधिकारियो के तरफ से उनको हर बार कहा जाता है कि वे खाने में रोटी दाल और चावल का भी सेवन किया करें लेकिन पूर्व मंत्री के तरफ से मना कर दिया जाता है.

‘अन्न न खाने का कारण धार्मिक’

सत्येंद्र जैन के तरफ से अन्न न खाने का कारण धार्मिक बताया जाता है, जिसके वजह से डॉ. और जेल अधिकारी भी उनपर दबाव नहीं डालते है. जैन के लगातार गिरते वजन को दो तरह से देखा जा रहा है एक तो यह कि उनके वजन कम होने की वजह से उनका स्वास्थ्य आच्छा बना हुआ है, तो दुसरी तरफ यह देखा जा रहा है ज्यादा वजन कम होने की वजह से दिक्कत भी हो सकती है.

आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन अक्सर अपने सेल में ही रहना पसंद करते है, कभी-कभी वे अपने सेल से निकलकर जेल के अंदर टहल लेते है. सूत्रों ने कहा कि वे अकेला रहना ज्यादा पसंद करते है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox