इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।
Jamia Millia Professor Arrested in One Lakh Bribery Case : रिश्वत के मामले में जामिया मिलिया के एक प्रोफेसर को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है । मोईन ने ही हाल ही में गुरुग्राम में ढही चिंटेल्स पैराडिसो अपार्टमेंट की इमारत को ढांचागत सुरक्षा प्रमाणपत्र दिया था। हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई थी।
हालांकि उसकी गिरफ्तारी इस मामले से जुड़ी नहीं है। सीबीआई ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रोफेसर खालिद मोईन को एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर मोईन को दिल्ली की एक आर्किटेक्चर कंपनी से रिश्वत लेते वक्त रंगे हाथ पकड़ा गया। जांच एजेंसी ने व्योम आर्किटेक्ट कंपनी के प्रखर पवार और इसी कंपनी के आबिद खान को भी गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने आरोपियों के परिसरों पर छापे भी मारे। आगे की जांच जारी है ।
Jamia Millia Professor Arrested in One Lakh Bribery Case