Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiJashn e Rekhta Fest: दिल्ली में फिर महकेगी उर्दू के इत्र की...
Jashn e Rekhta Fest:

Jashn e Rekhta Fest: दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में गंगा-जमुनी तहजीब के उत्सव यानी जश्न-ए-रेख्ता (Jashn e Rekhta) का आगाज 2 दिसंबर 2022 से होने जा रहा है। इस उत्सव में चार चांद लगाने के लिए रेख्ता फाउंडेशन जोरो-शोरो से तैयारियां रहा है, बता दें कि इस कार्यक्रम का आगाज मशहूर लेखक जावेद अख्तर करने वाले हैं।

इतने कलाकार होंगे शामिल 

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में 60 से अधिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें देश-दुनिया के डेढ़ सौ से अधिक कलाकार शामिल होंगे। वहीं इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में अलग-अलग विषयों पर चर्चा भी की जाएगी। इतना ही नहीं जश्न के इस मेले में पुस्तकों का भी बाजार लगाया जाएगा साथ ही ऐवान-ए-जायका के नाम से लगने वाले फूड फेस्टिवल में लोग लजीज व्यंजनों का जायका भी ले सकेंगे।

Pass के लिए यहां कराए पंजीकरण 

यदि आप कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपके पास पास (Pass) होना जरूरी है। जिसके लिए आपको Jashn e Rekhta की बेवसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके व्हाट्सएप और ईमेल पर ई-पास (E-pass) आ जाएगा।

ये भी पढ़ें: जामा मस्जिद में अकेली लड़की या लड़कियों के आने पर लगाई गई पाबंदी

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular