इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
जीतो नेशनल गेम्स आगामी 26 से 29 मई तक जेपी अटलांटिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारत के जीतो के 67 चैप्टर से प्रतियोगी शामिल होंगे। इस दौरान 7 खेलों की प्रतियोगिता होगी जिसमें बैडमिंटन,टेबल टेनिस,लॉन टेनिस, एथलेटिक्स, चेस, स्विमिंग और क्रिकेट शामिल है।
सोमवार को जीतो नेशनल गेम्स 2022 की मशाल को प्रज्वलित कर जीतो नहीं दिल्ली ने इस प्रतियोगिता की ओर एक कदम और आगे बढ़ाया गया। इस दौरान केएलजे ग्रुप के चेयरमैन कन्हैया लाल जैन उनके पुत्र हेमंत जैन भी मौजूद थे,जो कि इस प्रतियोगिता के प्रमुख प्रायोजक है, साथ ही स्वर्ण प्रायोजक प्रदीप जैन, महेश जैन, पवन जैन भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।
इस दौरान मशहूर गायक एवं कॉमेंटेटर पदमजीत शेरावत भी मौजूद थे और उन्होंने अपने कलात्मक तरीके से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। जैन समाज हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है चाहे वह एजुकेशन हो या हॉस्पीटल बनवाना, पर अब स्पोर्ट्स की बारी है।
कन्हैया लाल जैन जीतो नेशनल गेम्स के आयोजन से युवा एक जुट होंगे और इससे स्वास्थ्य में भी लाभ होगा जो कि आज के वक्त पर बेहद जरूरी है। विक्रम जैन जीतो नई दिल्ली चेयरमैन है। यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होने वाला है जैसा कार्यक्रम कभी किसी सामाजिक व्यवस्था में नहीं हुआ। यह आने वाले समय में जैन समाज के लिए एक मील का पत्थर कहलाएगा। विनय जैन स्वर्ण प्रायोजक यहां जीतो नॉर्थ जोन के सेक्रेटरी प्रवीण जैन, जीतो गुरुग्राम चेयरमैन रमन जैन और मीडिया कन्वीनर राजेश कुमार जैन न्यू दिल्ली के सचिव अमित जैन और सुयश नाहटा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Also Read : होंडा कंपनी ने प्रशासन को भेंट किए 50 हजार कोरोना टेस्ट किट
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube