JNU Controversy: जेएनयू की दीवारों पर कुछ दिन पहले विवादित जातिसूचक नारे लिखे गए थे जिसको लेकर विश्वविद्यालय में कई दिनों से घमासान मचा हुआ है। इस पूरे मामले पर JNU की वीसी संत श्री धूलिपुडी पंडित ने सोमवार (12 दिसंबर) को कहा कि “परिसर के अंदर लिखे गए जातिसूचक नारे में बाहरी लोग भी शामिल हो सकते हैं। इस मामले की गंभीरता से जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
मीडिया से बात करते हुए कुलपति ने कहा कि JNU सभी के लिए एक समान है। कोई भी इसका इस्तेमाल किसी भी समूह के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए नहीं कर सकता है। यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
बता दें कि घटना के बाद JNU प्रशासन ने कैम्पस के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही एक एडवाइजरी में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि कैंपस में केवल एक एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट होगा।
ये भी पढ़ें: यात्रा के बीच राहुल गांधी ने की राजस्थान सरकार की तारीफ