नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के टीचर्स एसोसिएशन ने मांग की है यूनिवर्सिटी के विभिन्न कक्षाओं में एडमिशन करने के लिए पुराने तरीके को अपनाया जाए। आपको बता दें कि जेएनयू यूनिवर्सिटी अपना खुद का एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करती थी और वही एकमात्र सही तरीका है। दरअसल सीयूईटी (CUET 2022) में हो रही देरी से यहां के टीचर्स परेशान हैं और इसी वजह से उन्होंने यह डिमांड सामने रखी है। टीचर्स का कहना है कि नया सेशन शुरू होने में बहुत देर हो रही है।
टीचर्स ने यह मांग तब उठाई जब तकनीकी कारणों के कारण कई स्थानों पर सीयूईटी परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी। कैंसिलकी गई परीक्षाओं को उन्ही जगहों पर सीयूईटी एग्जाम को फिर से रीशेड्यूल किया गया है। इस फैसले के चलते सीयूईटी परीक्षा जो पहले 20 अगस्त को खत्म हो रही थी वह अब 28 अगस्त तक चलेगी। जिस कारण पूरा सेशन लेट हो रहा है।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी के टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन ने जनरल बॉडी मीटिंग में यह मुद्दा उठाया था और कहा कि जेएनयू को एनटीए के साथ हुए करार को खत्म कर देना चाहिए। इसके साथ ही अपने पुराने तरीके पर वापस आ जाना चाहिए। इस टेस्ट का आयोजन भी एनटीए द्वारा ही होता था लेकिन यह छोटे स्तर पर आयोजित होता था।
ये भी पढ़े: 6 महीने की शिशु को दें ऐसी डायट, नहीं होगी एनीमिया की शिकायत