होम / रोजगार मंडल विभाग द्वारा 25 अप्रैल को आॅनलाइन जॉब फेयर

रोजगार मंडल विभाग द्वारा 25 अप्रैल को आॅनलाइन जॉब फेयर

• LAST UPDATED : April 23, 2022

गुरुग्राम। job fair organized to 25 April मंडल रोजगार (employment) कार्यालय गुरुग्राम (Gurugram)द्वारा 25 अप्रैल को आॅनलाइन (online) माध्यम से वर्चुअल रोजगार मेले (Job Fair)का आयोजन किया जा रहा है।

मेले में 15 कम्पनियों के भाग लेने की सम्भावना job fair organized to 25 April 

job fair organized to 25 April 

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रोजगार मेले का आयोजन वर्चुअल तरीके से आॅनलाइन किया जा रहा है, ताकि प्रार्थी रोजगार प्राप्त कर सकें। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थी 25 अप्रैल तक रोजगार विभाग के पोर्टल पर अपनी लॉग इन आईडी का इस्तेमाल करके आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मेले में करीब 15 कम्पनियों के भाग लेने की सम्भावना है, जिसके लिए पॉलिसी बाजार, इंश्योरेंस वेब प्राइवेट लिमटेड, याशी कंसलटिंग, पुखराज हेल्थ केयर, जेबीएम ग्रुप, नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, एजिस बीपीओ, फाइव फोर्स सिक्योरिटी लिमिटेड आदि कम्पनियों से सम्पर्क किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : अतिरिक्त निगमायुक्त ने मानसून की तैयारियों को लेकर की बैठक

इच्छुक प्रार्थी व नियोजक रोजगार विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है। वह अपना पंजीकरण करवाने उपरान्त इस आॅनलाइन रोजगार मेले में भाग ले सकते है। वहीं रोजगार मेले के संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए लैंडलाइन नंबर 0124-2322030 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : श्री गुरू तेग बहादुर के दिखाए मार्ग का करें अनुसरण: निशांत यादव

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox