India News(इंडिया न्यूज़)Joe Biden In G20 Summit: आगामी 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है। इस दौरान देश-विदेश के कई प्रतिनिधि इस प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। सबसे खास मेहमान जो इस प्रोग्राम के होने वाले हैं वो हैं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन। खास बात ये भी है कि इस बार भारत इस बार के जी-20 की मेजबानी कर रहा है। जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए दुनिया की सबसे सुरक्षित कार , दो अल्ट्रा सेफ कार द बीस्ट कारें भारत आई हैं। अगर एक कार के साथ कोई घटना या दुर्घटना हो जाती है तो अमेरिकी राष्ट्रपति दूसरी का इस्तेमाल करेंगे।
ये कारें दो दिन पहले भारत पहुंच चुकी थीं। सम्मेलन में आए अमेरिका के काफिले में सबसे ज्यादा 40 कारें आई हैं। इनमें से पांच से छह कारें अमेरिका से आई हैं। बाकी कारें दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से ली गई हैं। सुरक्षा एजेंसियों के एक अधिकारी ने बताया कि सभी 40 कारें अमेरिकी काफिले के साथ चलेंगी। मगर वार्ता के लिए प्रधानमंत्री आवास गए अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले में सिर्फ 25 कारों को ही जाने की अनुमति दी गई थी। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां सभी विदेशी कारें, होटल व अन्य जगहों की कुछ समय बाद एयर चेकिंग कर रही हैं। इसके तहत विदेशी राष्ट्राध्यक्षों की कार की राष्ट्राध्यक्ष की हर गतिविधि के बाद के एयर चेकिंग की जाती हैं।
1. कैडिलेक की कार द बीस्ट को किले जैसी चाक-चौबंद सुरक्षा वाली कार माना जाता है।
2. इसमें बख्तरबंद बाहरी हिस्सा, बख्तरबंद खिड़कियां, टॉप-स्पेक कम्युनिकेशंस सिस्टम और केवलर-रीइनफोर्स्ड टायर्स होते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति की इस कार में आमतौर पर 9 खास सुरक्षा सुविधाएं होती हैं।
3. किसी तरह की दुर्घटना की स्थिति में इसमें राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप वाले रक्त की आपूर्ति करने की व्यवस्था रहती है।
4. इसे रोलिंग बंकर भी कहा जाता है। इस कार पर किसी धमाके का भी कोई असर नहीं होता है।
5. यह पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है। इसकी बुलेट प्रूफ क्षमता 1,000 पाउंड तक की है। इसे सबसे हल्के अपारदर्शी व्हीकल कवच की सुरक्षा मिलती है। ये बैलिस्टिक स्टील के मुकाबले 10 गुना ज्यादा मजबूत होता है।
6. इस कार के अंदर मौजूद राष्ट्रपति समेत बाकी लोग खिड़की नीचे किए बिना या दरवाजा खोले बिना बाहर की आवाजें आसानी से सुन सकते हैं। इसमें बैलिस्टिक ग्लास विंडो होती हैं, जो बंदूकों की गोलियों के असर को बेकार करने में पूरी तरह से सक्षम होती हैं।
7. अगर हमलावर बेहद करीब पहुंचने में सफल हो जाता है और दरवाजे को खोलकर अंदर घुसने की कोशिश करेगा तो करंट लगेगा
ये कार सबसे महंगी कार में से एक है। इस कार की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर यानी कि 12 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इसमें कई तरह के खास फीचर्स और सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ेे:Dengue Case In Delhi: दिल्ली में बढ़ा डेंगू का खतरा, निगम पर लगा रिपोर्ट छिपाने का आरोप
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…