इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया की योग प्रतियोगिता में कन्हई गांव जिला गुरुग्राम के बच्चों ने हरियाणा को एक और गोल्ड मेडल दिलवाया है। विजेताओं का और उनके कोच ओम योगशाला फाउंडेशन के संस्थापक देविंद्र शर्मा का गांव में जोरदार स्वागत किया गया। कन्हई गांव के पूर्व सरपंच सतीश यादव ने 11-11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।
पहली बार खेलो इंडिया में योगासना को शामिल किया गया और इसमें योग की अलग-अलग प्रतियोगिताओं में आर्टिस्टिक पेयर में गुरुग्राम के सागर और जीतू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रिदमिक पेयर में भी तीसरा स्थान गुरुग्राम के प्रभात और गौरव ने प्राप्त किया। आर्टिस्टिक योगा गु्रप में सागर, जीतू, प्रभात व गौरव ने सामुहिक रूप से गोल्ड मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन किया। राव राम सिंह पब्लिक स्कूल के संचालक जगदीश यादव ने खिलाड़ियों व कोच कोच देविंद्र शर्मा को भी विशेष बधाई देते हुए कहा कि इनके निस्वार्थ भाव से किए गए पुरुषार्थ के कारण ही यह संभव हो पाया है।
उन्होंने विजेताओं को 2100-2100 रुपये इनाम स्वरुप दिए। योग में आगे भी पदक लाने वाले बच्चों को राव राम सिंह पब्लिक स्कूल की ओर से स्कालरशिप दी जाएगी। संजय यादव ने ओम योगशाला फाउंडेशन के बच्चों को हर महीने 50 किलो बादाम देने की घोषणा की। योगा कोच देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि हमारी इस फाउंडेशन में 150 से ज्यादा बच्चे प्रतिदिन योगासनों का विशेष अभ्यास करते हैं, जो पूरी तरह से निशुल्क है। साथ ही सप्ताह में पांच दिन उनको एक समय का पोष्टिक आहार दिया जाता है। इस अवसर पर विजय राव अध्यक्ष सरस्वती मंडल युवा मोर्चा, संजय यादव, अनिल यादव, सूरज यादव, ओमी, प्रदीप कुमार, भीम, दीपेश, आकाश आदि भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : 30 से 32 प्रतिशत वायु प्रदूषण दिल्ली में ही होता है पैदा : गोपाल राय
यह भी पढ़े : दिल्ली का मौसम कभी भी ले सकता है करवट, कभी भी आ सकती है आंधी-बारिश