Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला केस में पुलिसकर्मियों पर लापारवाही का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आपको बता दे जिस रूट पर यह घटना हुई थी, वहां तैनात पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है। इन पुलिसकर्मियों में 2 सब इंस्पेक्टर, 4 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 4 हेड कॉन्स्टेबल, 1 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। सस्पेंड पुलिसकर्मियों में से 6 पीसीआर की ड्यूटी में तैनात थे और 5 पुलिसकर्मी पिकेट पर तैनात थे।
आपको बता दे इससे पहले गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस को तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था। बता दे गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को पीसीआर वैन, जांच चौकी के पर्यवेक्षण अधिकारियों को अपना कर्तव्य निभाने में असफल रहने के लिए कारण बताओ, नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया है।
ये भी पढ़े: कंझावला केस आरोपियों ने उठाया राज से परदा, जानबूझ कर घसीटा अंजली की लाश