Kartavyapath New Police Station:
नई दिल्ली। आप लोग इस बात से तो जरूर वाकिफ होंगे कि दिल्ली में स्थित राजपथ को अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाता है और इसकी सुरक्षा करने के लिए सरकार ने एक फैसला लिया हैं। एक सरकारी अधिसूचना से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही कर्तव्य पथ पर एक थाना स्थापित किया जाएगा। जोकि कर्तव्य पथ का अपना थाना होगा।
इन जगहों तक सीमित रहेगा थाना
अधिसूचना के मिली जानकारी के अनुसार इस थाने का क्षेत्राधिकार रायसीना रोड, कृषि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र समेत राजेंद्र प्रसाद रोड और जेएसआर गोल चक्कर तक सीमित रहेगा। इसके साथ ही दक्षिण में इस थाने का क्षेत्राधिकार मानसिंह रोड गोल चक्कर, उपराष्ट्रपति आवास, विज्ञान भवन, राष्ट्रीय संग्रहालय, निर्माण भवन, उद्योग भवन गोल चक्कर और सुनहरी बाग मस्जिद तक सीमित रहेगा।
पूर्व में इन जगहों तक होगा सीमित
इसके साथ ही पूर्व दिशा में यह थाना रक्षा भवन समेत अशोक रोड, अकबर रोड तक सी हेक्सागोन, वाणिज्य भवन समेत अकबर रोड, नेशनल स्टेडियम समेत सी हेक्सागोन होगा और पश्चिम दिशा में यह राष्ट्रपति भवन की ओर पश्चिमी चारदीवारी मार्ग को छोड़कर नॉर्थ और साउथ ब्लॉक तक सीमित होगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया अभी इस थाने की अवस्थिति तय नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कम हो रहा कोरोना का असर, संक्रमण दर एक फीसदी से कम