इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : कौस्तुभ सोनलकर को प्रतिष्ठित महाराष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया, उन्हें ये सम्मान इंडस्ट्री की अलग अलग क्षेत्र की प्रतिभाओं को करियर में आगे बढ़ाने में मेंटरशिप की भूमिका के लिए एंटरप्रेन्योरशिप, मेंटरशिप, डाइवर्सिटी और इनक्लूजन के लिए प्रदान किया गया।
लंदन स्कूल आॅफ इकोनॉमिक्स के पूर्व छात्र और लगभग तीन दशकों के कॉपोर्रेट अनुभव रखने वाले श्री सोनलकर वर्तमान में नीति आयोग में मेंटर आॅफ चेंज के रूप में विविध भूमिकाएं निभा रहे हैं, वे अमेरिका और भारत में कुछ प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों के बोर्ड सदस्य भी हैं। कौस्तुभ ने एस्सार ग्रुप, फ्यूचर ग्रुप, वेलस्पन, संयुक्त राष्ट्र और पीडब्ल्यूसी जैसे कई प्रतिष्ठित उद्यमों के साथ काम किया है।
यह भारत भर में अटल इनोवेशन मिशन के तहत अटल टिंकरिंग लैब्स में छात्रों का मार्गदर्शन करने में लीडर्स को जोड़कर राष्ट्र-निर्माण में योगदान देने वाली पहल का हिस्सा है। अवार्ड नाइट में भारतीय कॉरपोरेट जगत के शीर्ष लीडर और प्रमुख उद्यमियों ने भाग लिया, जिसका आयोजन महाराष्ट्र टाइम्स द्वारा टाइम्स इंटरैक्ट टीम के साथ किया गया था। इस अवसर पर ष्महाराष्ट्र गौरवष् नामक विशेष कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया। इस पहल का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता, प्रतिष्ठा और अनुकरणीय कार्यों को पहचानना और उनका सम्मान करना है।