इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार राजधानी के पांच बाजारों को पुर्नविकास करने जा रही है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसकी घोषणा सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। उन्होंने कहा कि कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, कीर्ति नगर मार्केट का पुर्नविकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह काम चरणबद्ध ढंग से किया जाएगा और इससे रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे।
केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारी दिल्ली के कई बाजार बहुत मशहूर हैं। हर बाजार की खाश पहचान और अलग कहानी है। दिल्ली में लगभग 3.50 लाख दुकानें है। इसमें 8.50 लाख लोग काम करते हैं। जैसा कि हमने बजट में कहा था कि दिल्ली के बाजारों का पुनर्विकास किया जाएगा। इसके तहत बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क, खूबसूरती, पानी सीवर ठीक किया जाएगा। बाजारों की ब्रांडिंग की जाएगी और इन्हें दुनिया के सामने उसे पेश किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पुर्नविकास की इसी कड़ी में हम पहले चरण में पांच बाजार ले रहे हैं। 22 अप्रैल को सभी अखबारों में विज्ञापन दिया गया कि जो मार्केट एसोसिएशन चाहती हैं कि उनके बाजार का पुर्नविकास हो उनसे आवेदन मांगे गए थे। हमारे पास लगभग 49 एसोसिएशन के आवेदन आए थे, जिसमें 33 बाजार शामिल थे। हमने उन आवेदनों पर 8 लोगों की कमेटी बनाई। आठ लोगों की कमेटी ने उन सभी आवेदनों को देखा और मार्केट एसोसिएशनों के साथ बातचीत किया। इसके बाद पुर्नविकास के लिए 9 बाजारों को उसमें से चिन्हित किया। उसमें से पहले चरण में पांच बाजार को पुर्नविकास के लिए चुना गया है। पहले चरण के कार्य पूरा हो जाने पर अगले चरण के लिए काम किए जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी दुकानदारों को बधाई देता हूं। पहले चरण में पांच बाजारों काम का कर रहे हैं। अगले चरण में हमने एक डिजाइन प्रतियोगिता रखी है, जो छह सप्ताह की होगी। इसमें देश-दुनिया के लोग शामिल होंगे। जो डिजाइन आएगा उसमें बेस्ट डिजाइन को चुनकर उसके हिसाब से बाजारों को विकसित किया जाएगा। इन बाजारों के विकसित होने के बाद यह दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करेंगे। इसका फायदा यह होगा कि रोजगार बढ़ेगा साथ युवाओं को नई नौकरियां भी मिलेगी।