इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Kejriwal Appreciates Anti Corruption Announcement : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने भगवंत मान के भ्रष्टाचार खत्म करने संबंधी ऐलान को सराहनीय बताया। केजरीवाल ने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की 49 दिन की सरकार बनी थी तो हमने भी जनता से यही कहा था कि कहीं भी कोई रिश्वत मांगे तो मोबाइल से उसकी रिकार्डिंग कर हमें भेज दें। इस कदम के जरिए हमने दिल्ली से भ्रष्टाचार खत्म कर दिखाया।
हालांकि हमारी इस कोशिश के बाद केंद्र सरकार ने हमसे एंटी करप्शन ब्रांच ही छीन ली, लेकिन फिर भी हमने भ्रष्टाचार बढ़ने नहीं दिया। केजरीवाल ने कहा कि रिश्वत का पैसा क्लर्क से लेकर ऊपर मंत्री और मुख्यमंत्री तक जाता है। लेकिन हमने किसी से कोई हफ्ता या महीना नहीं बांध रखा। दिल्ली और पंजाब दोनों की ही सरकार कट्टर ईमानदार हैं। दिल्ली के बाद अब हम पंजाब में भी भ्रष्टाचार खत्म करके रहेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज बहुत बड़ा ऐलान किया है। आजादी के 75 साल बाद भी जब एक आम आदमी किसी भी दफ्तर में अपना काम कराने जाता है तो उससे पैसे मांगे जाते हैं क्योंकि इन सारी पार्टियों की सरकारों ने मिलकर भ्रष्टाचार किया। (Kejriwal Appreciates Anti Corruption Announcement)
Also Read : AAP Demanded To Hold MCD Elections : आप ने की दिल्ली में ह्यूमन चैन अभियान चलाकर समयानुसार एमसीडी चुनाव कराने की मांग
Also Read : MCD Election : चुनाव टालने पर आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आप
Also Read : Delhi Violence : दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले आईबी कर्मी अंकित शर्मा के भाई को केजरीवाल सरकार ने दी शिक्षा विभाग में नौकरी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube