होम / केजरीवाल सरकार शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा करेंः चैधरी अनिल कुमार

केजरीवाल सरकार शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा करेंः चैधरी अनिल कुमार

• LAST UPDATED : May 1, 2022
आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। 
मजदूर दिवस के मौके पर दिल्ली प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चैधरी अनिल कुमार ने कहा कि भारत के मजदूरों ने ही हिंदुस्तान को बनाया है। किसी भी देश का विकास श्रमिकों के बिना असंभव है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके को केवल शुभकामनाएं तक समेट कर नहीं रखा जाना चाहिए। इस मौके का इस्तेमाल मजदूरों से जुड़ी समस्या तथा उनको मिलने वाले सामाजिक सुरक्षा के विषयों पर चर्चा होनी चाहिए।  उन्होंने रोजगार गारंटी कानून बनाने की माँग करते हुए बुलडोजर राजनीति बंद करने की अपील की। केजरीवाल भाजपा की सरकार को मजदूर विरोधी बताया।

मँहगाई ने मजदूरों को बेरोजगार बना दिया

उन्होंने कहा कि सरकारों को हमेशा श्रमिकों का विशेष ध्यान देने चाहिए लेकिन पिछले कुछ वर्षों के दौरान जिस प्रकार से मँहगाई बेरोजगारी बढ़ी है उसने मजदूरों को बेरोजगार बना दिया है, जो मजदूरी कर रहे है उन्हें सम्मानजनक वेतन भत्ता नहीं मिलता और भीषण गर्मी में लेबर चैक पर खुले आसमान के नीचे खड़े रहते है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट की स्थिति दयनीय होने के कारण घंटों यात्रियों को बस के लिए काभी देर तक इंतजार करना पड़ता है, हद तो यह है कि इस भीषण गर्मी में बस स्टॉप पर भी बस क्यु शेल्टर नहीं है।

बुलडोजर राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरा

kejriwal Government Announce urban Employment Guarantee Scheme

काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चैधरी अनिल कुमार

 

चैधरी अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा के द्वारा जो बुलडोजर राजनीति की जा रही है, यह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने माँग की कि भाजपा गरीब मजदूरों के रोजगार पर बुलडोजर चलाना बंद करें।
चैधरी अनिल कुमार ने दिल्ली के 13 लाख से अधिक निर्माण श्रमीक में से आधे को भी रजिस्टर नहीं करने तथा उनके खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं करने पर केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox