India News(इंडिया न्यूज: दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बीच हुए टकरव में ऐसे कई अधिकारी है, जो जिनका टकराव केजरीवाल (kejriwal) से हुआ था. अब ऐसा लग रहा है कि केजरीवाल इन अधिकारियों पर एक्शन लेंगे. आपको बता दें कि अधकारियों के तबादले से संबंधित मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि दिल्ली में अधिकारियों के तबादले संबंधित अधिकार दिल्ली की चुनी हुई सरकार के पास होगी. इससे पहले इस तरह के फैसले दिल्ली के उपराज्यपाल लेते थे.
‘सेवा विभाग सबसे ज्यादा सुर्खिया में’
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सेवा सचिव आशीष मोरे को हटा दिया. हालांकि, गृह मंत्रालय से मोरे को हटाने की मंजूरी नहीं मिली है. इसके बाद केजरीवाल सरकार ने इसे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना बताया है और फिर अदालत में गुहार लगाई है. गौरतलब है कि एलजी और केजरीवाल सरकार के झगड़े में सेवा विभाग ही सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही है. सेवा विभाग के अधीन करीब 14000 अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती है.
इस विभाग के अधिकारियों पर होगा एक्शन?
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, दिल्ली विजिलेंस विभाग, दिल्ली वित्त विभाग और आबकारी विबाग के अधिकारियों पर केजरीवेल सख्त एक्शन ले सकते है. इन सभी विभाग के अधिकारियों से केजरीवाल सरकार की कभी न कभी टकराव हुई है.
यह भी पढ़ें- भाजपा को झटका….कांग्रेस का कर्नाटका, देखें अब तक किसको कितनी सीटें
इस विभाग के अधिकारियों पर पूर्व में केजरीवाल सरकार ने यह आरोप लगाया है कि ये सभी अधिकारी बिना मंत्री को बताए, उपराज्यपाल के इशारें पर काम करते है. जो ठीक नहीं है यानी कि कुल मिलाकर कहें तो अब दिल्ली सरकार के मंत्रियों को अपने पसंद का अधिकारी मिलने वाला है.