INDIA NEWS: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री की जासूसी करवा रही है. सौरभ ने कहा कि हमारे सांसदों ने दिल्ली पुलिस के आयुक्त को दो चिट्ठियां लिखी है.
सैरभ ने कहा कि संजय सिंह और राघव के तरफ से लिखी गई चिट्टी में कहा है कि ‘सीएम केजरीवाल की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. पिछले तीन चार दिनों से दिल्ली पुलिस के कुछ स्पेशल अधिकारी सीएम केजरीवाल के घर के आसपास घूमते दिखते हैं. पूछने पर कहते हैं कि स्पेशल टास्क पर हैं. क्या सीएम की जासूसी कराई जा रही है? किस मकसद से जासूसी कराई जा रही है. दिल्ली की कानून व्यवस्था खराब है, ऐसे में उम्मीद है कि आप हमारे सवालों का जवाब देंगे.’
इसके बाद सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर हमला बोला, भारद्वाज ने कहा कि यह मामला आम नहीं है, यह मामला बेहद ही गंभीर है. हमें टास्क फोर्स से दिक्कत नहीं है. हमें केंद्र सरकार के इरादों से समस्या है. मुख्यमंत्री पर निगरानी रखी जा रही. कौन आ रहा है कौन जा रहा है यह देखा जा रहा है.
पहलवानों के आरोप पर पुलिस का जवाब, ‘पांच जवान जख्मी’, शराब पीने के आरोप
कोई बाहर निकलकर जा रहा है, तो उसका पीछा किया जा रहा है. भारद्वाज ने आगे कहा कि अगर यह सुरक्षा की दृष्टि से किया जा रहा है, तो इस बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी देनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं है, तो यह जासूसी क्यों कराई जा रही है. इसपर सरकार (केंद्र सरकार) को जवाब देना चाहिए.