Wednesday, June 26, 2024
HomeDelhi'केजरीवाल जेल से सरकार चलाएं या दें इस्तीफा'; सीएम के भविष्य पर...

'केजरीवाल जेल से सरकार चलाएं या दें इस्तीफा'; सीएम के भविष्य AAP लेगी जनता से लेगी राय

India News ( इंडिया न्यूज), kejriwal campaign: दिल्ली की सत्ता में काबिज AAP पार्टी ‘मैं भी केजरीवाल’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, आप विधायक राजेश गुप्ता इसी सिलसिले में लोगों के बीच जाएंगे। इस दौरान वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूरे क्षेत्र में डोर टू डोर कैम्पेन करेंगे। वे घर-घर जाकर लोगों से जनसंवाद करेंगे। केजरीवाल के बारे में जनता की राय लेंगे।

केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद क्या करें

सामने आई जानकारी के अनुसार, इस अभियान के नौवें दिन आप दिल्ली उपाध्यक्ष तथा विधायक राजेश गुप्ता जनता के बीच जाकर पूछेंगे कि अगर ED शराब नीति मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार करती है तो क्या करें? मालूम हो, आप विधायक जनता से यह भी जानेंगे कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर जेल से सरकार चलानी चाहिए?

24 तक चलेगा आप का ये अभियान

बता दें, इस अभियान के दौरान आप नेता व कार्यकर्ता 20 दिसंबर तक सभी 2600 पोलिंग स्टेशन पर डोर टू डोर कैंपेन और 21 से 24 दिसंबर तक सभी 250 वार्ड में जनसभा करेंगे। आखिर में जनता की जो भी राय होगी उसे सीएम केजरीवाल को सौंपा जाएगा।

also read : करीना ने ऐसा क्या काम किया, लोगों ने ‘आंटी’ बुलाया

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular