दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा तो पहले से ही दी जाती है, लेकिन केजरीवाल सरकार रजिस्टर्ड श्रमिकों को भी इस सुविधा का लाभ दे सकती है. इसको लेकर दिल्ली सरकार ने एक प्लान तैयार किया है, जिसके तहत वो दिल्ली में रह रहे मजदूरों को इस सुविधा का लाभ मिल सकता है.
इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल काफी त्तपर दिखाई दे रहे है, इस संबंध में उन्होंने श्रम विभाग के साथ समीक्षा बैठक की है. इस दौरान केजरीवाल ने कुछ खास निर्देश दिए हैं. इसमें कहा गया है कि ‘डीटीसी के साथ श्रम विभाग मिलकर श्रमिकों के लिए एक बेहतर कार्य योजना को तैयार करें और दिल्ली में मुफ्त बस सफर की सुविधा प्रदान करें.’
NCERT ने 11 वीं क्लास के सिलेबस से हटाया अबुल कलाम आजाद का जिक्र
आपको बता दें कि इससे पहले भी अरविंद केजरवाल की सरकार ने मजदूरों केलिए मुफ्त बस यात्रा की शुरूआत की थी. जिसके तहत 100 श्रमिकों को डीटीसी पास बांटे गए थे. लेकिन उसके बाद इस योजना पर ब्रेक लग गई. अब फिर केजरीवाल सरकार इस योजना को शुरू करने के बारे में सोच रही है. इसको लेकर अधिकारियों को तमाम निर्देश भी दिए गये है.