होम / Kidnapping Case: बहन के लिए साले ने फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण, जानें क्या है पूरा मामला

Kidnapping Case: बहन के लिए साले ने फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण, जानें क्या है पूरा मामला

• LAST UPDATED : October 19, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Kidnapping Case: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में हुई एक सनसनीखेज वारदात। यहां पेशे से वकील साले ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही जीजा का अपहरण कर लिया। अपहरण की पूरी साजिश फिल्मी अंदाज में रची गई थी। फरीदाबाद में फिल्मी स्टाइल में एक शख्स का अपहरण कर लिया गया। पुलिस जब तह तक पहुंची तो मुख्य आरोपी पीड़िता का साला ही निकला। उसने फिल्मी स्टाइल में प्लान बनाया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका अपहरण करवा दिया। लंबी जांच और तलाश के बाद आखिरकार फरीदाबाद पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया।

मामला जमीन से जुड़ा है

11 अक्टूबर को राजकुमार का अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद उसकी दूसरी पत्नी ने सेक्टर-16 पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उनके पति को कुछ बदमाश स्विफ्ट कार में ले गए थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला की शिकायत पर अपहरण की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। फ़रीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फ़रीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने इस मामले में पंजाब, मोहाली से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और राजकुमार को छुड़ा लिया। मामले में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस पूरे मामले में सबसे अहम बात ये है कि अपहरण का मुख्य आरोपी पीड़िता का जीजा है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह पूरा मामला जमीन से जुड़ा है।

मुख्य आरोपी है पीड़िता का साला

पुलिस के मुताबिक, आरोपी विनय की बहन की शादी राजकुमार से हुई थी। राजकुमार के 2 बच्चे भी हैं। उनकी 4 एकड़ जमीन आईएमटी में चली गई थी, जिसके बदले में उन्हें काफी पैसे मिले थे। उन पैसों से राजकुमार ने 8 एकड़ जमीन और 2 प्लॉट खरीदे थे। राजकुमार घर से बाहर दूसरी महिला के साथ रहने लगा। जिसके बाद राजकुमार से सारी जमीन आरोपी विनय की बहन के नाम कर दी गई और पैसे भी ले लिए गए। राजकुमार के नाम सिर्फ 2 प्लॉट हैं। अब दो प्लॉटों को लेकर झगड़ा हो रहा था। इसके लिए आरोपी विनय और नरवीर ने योजना बनाकर राजकुमार का अपहरण कर लिया था।

तीनों आरोपी हैं वकील

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नरवीर फरीदाबाद कोर्ट में, आरोपी विनय चंडीगढ़ हाईकोर्ट में और आरोपी नरवीर फरीदाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करता है। आरोपी विनय और नरवीर दोस्त हैं। नरवीर, विनय और धर्मेंद्र उर्फ धरमू को नया गांव मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।

फिल्मी स्टाइल में बनाया अपहरण का प्लान

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी विनय और नरवीर ने प्लान बनाया और योगेश उर्फ योगी को राजकुमार के मकान में किराये पर रहने के लिए भेजा। आरोपी कुछ दिनों तक अपना नाम मुकेश बताकर योगेश उर्फ योगी राजकुमार के घर में रहा। घायल व्यक्ति की पहचान कराने के लिए आरोपी योगेश एक दिन पहले ही आरोपी धर्मेंद्र को अपने साथ किराये के मकान पर लाया था।

सामान बेचने के बहाने बुलाया

राजकुमार और उसकी दूसरी पत्नी को कम कीमत पर सोफा खरीदने का लालच देकर सेक्टर-16 फरीदाबाद लाया गया। आरोपी धर्मेंद्र ने राजकुमार को उठाकर कार में डाल लिया और महिला को धक्का देकर राजकुमार के साथ भाग गया। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर और आई-20 कार समेत दो पिस्तौल और 19 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

इसे भी पढ़े: Murder Case:  पत्नी को उतारा मौत के घाट, जानें क्या है मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox