India News (इंडिया न्यूज़) : चीन से फंडिंग के आरोपों से घिरी NewsClick वेबसाइट के कई ठिकानों पर आज यानि मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल छापेमारी करने पहुंची। सामने आई जानकारी के अनुसार, स्पेशल सेल न्यूजक्लिक के एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ के साथ ही बेवसाइट से जुड़े तमाम पत्रकारों के घर पर छापेमारी हो रही है। सामने आई तस्वीरों के अनुसार, आतंकी संबंधों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और औनिंदोय चक्रवर्ती को लोधी रोड थाने लेकर गई है। तो आइये जानते हैं, क्या है पूरा मामला जिसमें दिल्ली पुलिस ने किया NewsClick से जुड़े तीन पत्रकारों से पूछताछ।
बता दें, दो साल पहले यानि वर्ष 2021 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सबसे पहले NewsClick को मिली अवैध फंडिंग को लेकर मुकदमा दर्ज किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, ये संदिग्ध फंडिंग चीनी कंपनियों के माध्यम से न्यूजक्लिक को प्राप्त हुई थी। जिसके बाद इस मामले में ईडी ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी। हालांकि, तब न्यूज क्लिक को उस समय हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी। बता दें, इससे पहले ED यानि प्रवर्तन निदेशालय भी NewsClick के ठिकानों पर फंडिंग के स्रोत मालूम करने के लिए छापेमारी कर चुका है।
also read ; NewsClick से जुड़े तीन पत्रकारों से UAPA की धाराओं में पूछताछ, दिल्ली पुलिस ने जब्त किया मोबाइल और लैपटॉप