इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
कुलजीत सिंह चहल करेंगे केजरीवाल के विधानसभा का दौरा : बीजेपी नेता और एनडीएमसी के मेंबर कुलजीत सिंह चहल ने दिल्ली सीएम व डिप्टी सीएम और मंत्रियों सहित विधानसभा का दौरा कर जिसमें वह आप को सरकार को घेरंने के लिए विकास के मॉडल दिखा रहे है। इस दौरान वह दिल्ली में आप सरकार के विकास लेकर लगातार ट्वीट कर रहे है। कुलजीत सिंह चहल का ने दिल्ली विकास मॉडल को गलत ठहराया है। इसी के साथ चहल के विधान सभा में पेयजल के मुद्दे उठाया है।
.@ArvindKejriwal जी कल आप से नई दिल्ली विधानसभा में आपके #FailDelhiModel के साथ मिलते हैं।
आप अगर भाजपा के छोटे से कार्यकर्ता से नहीं डरते , तो दिल्ली के सीएम महा झूठे केजरीवाल जी मिलिएगा ज़रूर ।
— Kuljeet Singh Chahal 🇮🇳 (@kuljeetschahal) May 1, 2022
चहल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा की दिल्ली विकास मॉडल को सही मानने वालों को यह जानना बेहद जरूरी है कि दिल्ली विकाश मॉडल पूरी तरह से फेल है। उन्होंने कहा, अगर आप भाजपा के छोटे से कार्यकर्ता से नहीं डरते , तो दिल्ली के सीएम महा झूठे केजरीवाल जी मिलिएगा ज़रूर।”
वहीं बतादें इसे पहले चहल ने मुस्तफाबाद के स्कूल दौरे के दौरान देखा कि उस स्कूल कि हालत जमी बेकार हुई पड़ी है। वहां शिक्षा ग्रहण करने वाले स्टूडेंट्स को टेंट में बैठकर बड़ी परेशनी के साथ पढ़ाई करनी पढ़ रही है। इसी के साथ कई स्कूलों में बच्चों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिलती और बच्चों को पीने का पानी भी घर से ले जाना पड़ता है। ऐसे में दिल्ली सरकार जिस विकास मॉडल की बात करती है, उसके विरोध में खुद स्कूल के बच्चे ही खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़े : गर्मी से मिल सकती थोड़ी राहत, दिल्ली में बारिश की संभावना