इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
रक्त की आकस्मिक जरूरत को देखते हुए उपायुक्त गुरुग्राम के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सचिव विकास कुमार ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन रेडक्रॉस की ओर से किया जाएगा, ताकि जरूरतमन्दों को रक्त के अभाव में अपनी जान न गंवानी पड़े। इस रक्तदान शिविर में 24 रक्तदाताओं ने अपना अमूल्य रक्त दान किया। सचिव विकास कुमार ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया कि इतने कम समय में फर्स्ट एड लेने आए लोगों ने विशेष योगदान दिया है। क्योंकि इससे किसी को नया जीवन दिया जा सकता है। आप अपने साथियों व रिश्तेदारों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर सामान्य अस्पताल से ब्लड बैंक की टीम तथा रेडक्रॉस टीम ने अपना पूरा सहयोग दिया।
ये भी पढ़े : तजिंदर पाल बग्गा मामले में पंजाब पुलिस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube