Lahori Gate Collapse: दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में बीते नौ अक्टूबर को फरास खाना क्षेत्र में गिरी दो मंजिला इमारत के मलबे में दबकर कई लोग जख्मी हुए थे। जिसके बाद अब अरविंद केजरीवाल सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। आपको बता दे आप सरकार में खाद्य और आपूर्ति मंत्री बल्लीमारन इमरान हुसैन ने बताया है कि इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को आप सरकार 10 लाख रुपये, मारे गये नाबालिग को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपये और जख्मी लोगों को 20 हजार रुपये दिये जाएंगे। इसी के साथ विधायक बल्लीमारन इमरान हुसैन ने एलएनजेपी अस्पताल का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात भी की है।
आपको बता दे इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 9 लोग जख्मी भी हो गए थे। दरअसल मंत्री ने इलाके के लोगों के द्वारा की गई मदद को लेकर उनकी प्रशंसा भी की है। इमरान हुसैन ने इस मामले के संबंधित अफसरों को निर्देश भी दिया है कि हादसा प्रभावित इलाके में लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखें। उन्हें खाने-पीने की कोई दिक्कत ना हो। इमरान हुसैन ने इस हादसे में मारी गई बच्ची के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।
आपको बता दें कि पुरानी दिल्ली के फराश खाना इलाके में एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई। दरअसल यह घटना वाल्मिकी मंदिर के नजदीक लगभग साढ़े सात बजे हुई थी। बता दे कि यह मकान गली के अंदर काफी भीड़भाड़ वाली जगह पर था। दिस कारण यहां राहत और बचाव कार्य भी चलाने में मुश्किलें आ रही थीं। आपको बता दे इमारत गिरने के बाद से इस इलाके में तथा उसके आसपास कुछ जगहों पर बिजली भी चली गई थी। राहत कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से मकान के मलबे में दबे लोगों को अंदर से निकाला था।
ये भी पढ़े: आप सरकार को फिर घेर रही मुश्किलें, सीआईसी ने एलजी को चिट्ठी लिख कही यह बात