होम / लालू यादव के समधी दिल्ली पुलिस पर भड़के, बोले – मैं यदुवंशी हूं… जरा धीरे बोल

लालू यादव के समधी दिल्ली पुलिस पर भड़के, बोले – मैं यदुवंशी हूं… जरा धीरे बोल

• LAST UPDATED : June 15, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ लगातार तीसरे दिन भी जारी है। वहीं कांग्रेस के बड़े नेता इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। इस बीच बुधवार को राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने के लिए जाने के दौरान हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव को दिल्ली पुलिस ने रोका तो वे झल्ला गए। इस दौरान वह दिल्ली पुलिस से इतने नाराज हुए कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि ‘मैं यदुवंशी हूं… किसी से नहीं डरता।’

प्रदर्शन करने वाले नेताओं को अन्य जगह ले जाना चाहती थी पुलिस

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने वाले नेताओं को बस में बैठा कर अन्य जगह ले जाना चाहती थी, जिससे अव्यवस्था न फैले। इसी कड़ी में बुधवार को प्रदर्शन कर रहे नेताओं को दिल्ली पुलिस कर्मियों ने बस में बैठने के लिए कहा। इसी बात पर कैप्टन अजय सिंह यादव भड़क गए।

कैप्टन पुलिस वाले से बोले-जरा धीरे बोल

पुलिस वाले ने बस में बैठने के लिए कहा तो कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि जरा धीरे बोल… यदुवंशी हूं… समझ गया ना…ये मत समझना कि यूं ही हूं मैं… यदुवंशी हूं मैं।’ वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से इशारों-इशारों में कहा कि ये लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। ्रगौरतलब है कि हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के समधी हैं। लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का की शादी कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव से हुई है।

राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ जारी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ की। जिसके कारण मध्य दिल्ली इलाके की यातायात व्यवस्था प्रभावित है। यातायात पुलिस ने गोल डाकखाना, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पटेल चौक और पृथ्वीराज रोड की ओर जाने वाली बसों को प्रतिबंधित किया है।

यातायात के लिए कई मार्ग प्रतिबंधित

इसके साथ ही यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ रोड और मानसिंह रोड से बचकर निकलने की सलाह दी है। इसके चलते दोपहर सवा दो बजे से पौने तीन बजे के बीच धौलाकुआं फ्लाईओवर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग और गुरुग्राम रोड का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। वहीं, तुगलक रोड, सुनहरी मस्जिद और मौलाना आजाद चौराहे पर भी यातायात के लिए प्रतिबंधित है।

ये भी पढ़े : दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आये 614 नए केस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox