होम / लैंड फॉर जॉब मामला: लालू परिवार को बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी को दी जमानत 

लैंड फॉर जॉब मामला: लालू परिवार को बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी को दी जमानत 

• LAST UPDATED : March 15, 2023

Land for job case: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज यानी बुधवार को मामले पर सुनवाई करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी व आरजेडी सांसद मीसा भारती को जमीन के बदले नौकरी मामले में जमानत दे दी है। कोर्ट ने यह जमानत लालू यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर दी है। मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।

हाइलाइट्स:

  • लालू परिवार को बड़ी राहत, बेटी मीसा, पत्नी राबड़ी देवी और लालू यादव को मिली जमानत 
  • मामले पर अगली सुनावाई 29 मार्च को
  • तेजस्वी बोले- गलत आरोप लगा गिरफ्तार करने की योजना बना रही बीजेपी

यह भी पढ़े: CBI Raid: तेजस्वी यादव के मॉल पर CBI का छापा, जानिए क्या है तेजस्वी का इस मॉल से कनेक्शन

मीसा-राबड़ी-लालू से ईडी का सवाल-जवाब 

इससे पहले बीते शुक्रवार को ईडी के अधिकारियों ने लालू परिवार से जुड़े दिल्ली स्थित आवास व प्रॉपर्टी पर छापेमारी की। करीब 11 घंटे तक चली इस छापेमारी में ईडी के अधिकारियों ने कैश के रूप में 53 लाख रुपये, 1900 अमेरिकी डॉलर व लगभग 500 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए। बता दें कि लालू प्रसाद का यह आवास राजधानी के पॉश इलाके न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में स्थित है।

बताया जाता है कि छापेमारी के वक्त पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी सहित उनकी बेटियां आवास में मौजूद थीं। इससे पहले 6 मार्च को भी सीबीआई पटना स्थिति राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी जहां उसने पूर्व सीएम से सवाल-जवाब किए थे। अगले ही दिन 7 मार्च को सीबीआई की टीम दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर पहुंची। जिसके कुछ ही दिनों के बाद ईडी ने शुक्रवार(10 मार्च) को छापेमारी की।

क्या है लैंड फॉर जॉब मामला?

यह मामला उस वक्त का जब लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले में लोगों से काफी सस्ते कीमतों मे जमीन ली और उसके परिवारवालों को रेलवे में नौकरी दी। हालांकि इससे पहले भी मामले पर जांच हो चुकी है, बीच में इसे क्लोज कर दिया गया था। लेकिन सीबीआई ने बीते साल 18 मई को लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की दोबारा से जांच शुरू की है।

और पढ़े: Lalu Prasad Yadav: सिंगापुर से चेकअप के बाद वतन लौटे लालू प्रसाद यादव, यहां मनाई दिवाली

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox