Land for job case: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज यानी बुधवार को मामले पर सुनवाई करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी व आरजेडी सांसद मीसा भारती को जमीन के बदले नौकरी मामले में जमानत दे दी है। कोर्ट ने यह जमानत लालू यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर दी है। मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।
हाइलाइट्स:
यह भी पढ़े: CBI Raid: तेजस्वी यादव के मॉल पर CBI का छापा, जानिए क्या है तेजस्वी का इस मॉल से कनेक्शन
इससे पहले बीते शुक्रवार को ईडी के अधिकारियों ने लालू परिवार से जुड़े दिल्ली स्थित आवास व प्रॉपर्टी पर छापेमारी की। करीब 11 घंटे तक चली इस छापेमारी में ईडी के अधिकारियों ने कैश के रूप में 53 लाख रुपये, 1900 अमेरिकी डॉलर व लगभग 500 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए। बता दें कि लालू प्रसाद का यह आवास राजधानी के पॉश इलाके न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में स्थित है।
बताया जाता है कि छापेमारी के वक्त पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी सहित उनकी बेटियां आवास में मौजूद थीं। इससे पहले 6 मार्च को भी सीबीआई पटना स्थिति राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी जहां उसने पूर्व सीएम से सवाल-जवाब किए थे। अगले ही दिन 7 मार्च को सीबीआई की टीम दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर पहुंची। जिसके कुछ ही दिनों के बाद ईडी ने शुक्रवार(10 मार्च) को छापेमारी की।
यह मामला उस वक्त का जब लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले में लोगों से काफी सस्ते कीमतों मे जमीन ली और उसके परिवारवालों को रेलवे में नौकरी दी। हालांकि इससे पहले भी मामले पर जांच हो चुकी है, बीच में इसे क्लोज कर दिया गया था। लेकिन सीबीआई ने बीते साल 18 मई को लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की दोबारा से जांच शुरू की है।
और पढ़े: Lalu Prasad Yadav: सिंगापुर से चेकअप के बाद वतन लौटे लालू प्रसाद यादव, यहां मनाई दिवाली
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…