इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Landlord Attacked The Woman : सुल्तानपुरी इलाके में किराये के मकान में रहने वाली महिला पर मकान मालिक ने ईंट से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित महिला की पहचान गीता के रूप में हुई है। सारी वारदात घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब वायरल हुई तो सुल्तानपुरी थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
वायरल हो रही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहा है कि मकान मालिक बबलू खान, गीता के घर के बाहर जाता है। गली में खड़ा होकर वह बातों ही बातों में गीता से झगड़ने लगता है और पास में ही रखी ईंट उठाकर उसके सिर पर दे मार देता है।
गीता घायल होकर जमीन पर गिर जाती है और दर्द से कराहने लगती है। लेकिन, आरोपित को महिला पर तरस नहीं आता और वह हमला करना जारी रखता है। आरोपित गली में ही जैकेट उतारकर उसे धमकी भी देता है।
आसपास के लोगों ने गीता को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। यह मामला बीस फरवरी का बताया जा रहा है। फिलहाल बबलू खान फरार चल रहा है और पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। (Landlord Attacked The Woman)
Also Read : High Court Strict : अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण के खिलाफ हाई कोर्ट सख्त
Also Read : Delhi riots 2020 : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोनिया गांधी-राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा को भेजे नोटिस
Also Read : Hearing In High Court On May 10 : उच्च न्यायालय में एफबी-ट्विटर और गूगल की याचिकाओं पर 10 मई को सुनवाई
Also Read : Pradeep Runs On The Streets At Night To Fulfill His Dream : दिन को काम करने के बाद प्रदीप अपने सपने को पूरा करने के लिए रात को सड़को पर है दौड़ता
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube